मुरादाबाद, मई 25 -- हाईवे पर शनि बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ के चलते यहां से गुजरने से वाहनों के चक्के थम रहे हैं जिससे हर दिन हाईवे पर जाम के हालात बन रहे हैं। रविवार को शनिबाजार चौराहा से वाहनों के गुजरने से कई बार जाम लगा। शनिवार को शनि बाजार निर्धारित स्थान पर न लगकर शरीफ नगर -सुरजन नगर रोड की दिशा में चलचित्र ढाल चौराहा के पास ही लगा। शनि बाजार में आने जाने वाले ग्राहकों की भारी भीड़ से सुरजन नगर रोड पर वाहनों का जाम लग गया। क्षेत्र के लोगों ने शनि बाजार मैदान में लगवाने की मांग की है। इनसेट: जीआईसी रोड पर लगा जाम ठाकुरद्वारा। एसडीएम और नगर पालिका परिषद प्रशासन का मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास के निकट मैदान में शनि बाजार लगाने का प्रयास फड़ व्यापारियों की मनमानी से विफल हो रहा है। शनिवार को छात्रावास रोड पर चलचित्र ढाल चौराहा के न...