प्रयागराज, मार्च 5 -- श्री शनि परिवार सेवा समिति की ओर से शनि धाम अतरसुइया में चार दिवसीय शनि महोत्सव सात मार्च से प्रारंभ होगा। पहले दिन धाम परिसर में शनिदेव के मुकुट व अस्त्र-शस्त्र का पूजन शाम पांच बजे किया जाएगा। आठ को शनिदेव की मूल प्रतिमा के प्रतिरूप में मिट्टी की प्रतिमा को गाजेबाजे के साथ कीडगंज, मुट्ठीगंज व बलुआघाट होते हुए शनि धाम लाया जाएगा। रात आठ बजे भजन संध्या होगी। धाम के प्रमुख परागजी ने बताया कि नौ मार्च को शनि शांति यात्रा निकलेगी। समापन पर दस को प्रतिमा का विसर्जन बलुआघाट पर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...