अयोध्या, मार्च 19 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली के लालबाग क्षेत्र स्थित शनि धाम मंदिर से किसी ने पीतल का दो वजनी घंटा और त्रिशूल पार कर दिया। मंदिर की टाइल्स भी टूटी मिली है। मंदिर से गायब लोहे का त्रिशूल थोड़ी दूर पर मिल गया है। पुलिस इसे किसी नशेड़ी की हरकत मान रही है और जांच में जुट गई है। देवकाली फतेहगंज मार्ग पर क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस के सामने सड़क पीपल के पेड़ के नीचे एक चबूतरे पर छोटा मंदिर है,जिसमें हनुमान जी की मूर्ति, शंकर जी की पिंडी,एवं शनि की मूर्ति रखी है। मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे इस मंदिर की देखरेख करने वाले पप्पू विश्वकर्मा ने देखा कि मंदिर की फर्श पर लगी टाइल्स टूटी है और मंदिर में टंगा एक 14 किलो तथा दूसरा चार किलो वजनी पीतल का घंटा और लोहे का त्रिशूल गायब है। खोजबीन के बाद त्रिशूल थोड़ी दूर पर मिल गया,लेकिन घंटे...