मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- नगर के मोहल्ला कायस्थान स्थित चित्रगुप्त मंदिर में बुधवार को शनि देव महाराज की मूर्ति की स्थापना दिवस पर हवन पूजन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। मोहल्ला कायस्थान में चित्रगुप्त मंदिर में बुधवार को शनि देव महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। स्थापना दिवस को लेकर बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और हवन पूजन और यज्ञ हुआ। पंडित ललता प्रसाद शास्त्री ने हवन पूजन कराया और आहुति देकर घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर मिथिलेश सक्सेना रामबाबू सक्सेना , अमित व्यास,विक्रांत, गौरव भटनागर, दीपक सक्सेना, आरती , गीता,आंचल सक्सेना ,पायल ,बरखा ,आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...