जमुई, मई 28 -- जमुई । नगर संवाददाता मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के निकट शनिदेव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंगलवार को हवन पूजन के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व यज्ञाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद शनि देव प्रतिमा की अधिवास, न्यास व अभिषेक कराते हुए प्राण प्रतिष्ठा किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद छप्पन भोग भी लगाया गया। इस अवसर पर मुख्यालय के दर्जनों भक्तगण उपस्थित रहे। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर खिचड़ी, रशिया, एवं खीर का महाप्रसाद भक्तों के बीच वितरण किया गया। मौके पर यज्ञाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद शनि देव के बारे में बताते हुए कहा कि नवग्रहों में शनि देव इन्द्रनीलमणि के समान स्वर्णमुकुट, गले में माला, गिद्ध पर सवार, हाथों में धनुष बान, त्रिशूल और वरमु...