नई दिल्ली, मई 8 -- शनि मीन राशि में होकर वक्री होने जा रहे हैं। आने वाली 13 जुलाई से शनि वक्री हो जाएंगे और फिर 28 नवंबर, 2025 को मार्गी होंगे। शनि का वक्री चरण कुछ राशियों के लिए दिक्कत करेगा और कुछ राशियों को लाभ कराएगा। इसके बाद शनि मार्गी हो जाएंगे और इससे भी कई राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा। शनि के वक्री होने से शनि साढ़ेसाती वालों और ढैया वालों को भी लाभ मिलेगा। किन राशियों को मिलेगा लाभ पांच राशियां शनि के वक्री होने पर लाभ पाएंगी, इनमें मेष, मिथुन, कर्क, कुंभ और मीन राशि शामिल हैं। इसके बाद नवंबर में शनि जब मार्गी होंगे तो इन राशियों को और भी लाभ मिलने के योग हैं। मेष राशि वालों को अगर किसी से कानूनी या आपसी विवाद काफी समय से चला आ रहा था, तो वो खत्म होगा। मिथुन राशि वाले करियर और बिजनेस में इस समय अपनी लाइफ में पिछले काफी समय से...