मुजफ्फर नगर, मई 25 -- चरथावल मोड़ स्थित सिद्ध पीठ श्री शनि धाम मंदिर में प्रबंध समिति की बैठक ¸में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर ने बताया कि 27 मई को भगवान शनि देव की जयंती समारोह कार्यक्रम के तहत प्रात: 8 बजे सुंदरकांड महायज्ञ का पाठ होगा। तत्पश्चात 9:30 बजे 31 यजमानों द्वारा भगवान शनि देव का अभिषेक नील, दूध, दही इत्यादि के द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात महाआरती संपन्न होगी और भगवान शनि देव को 56 भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। बाद में विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वट अमावस्या सोमवार को दोपहर 12:00 के बाद आ रही है लेकिन जो तिथि सूर्योदय के समय होती है वही पूजन पाठ और व्रत के लिए उपयुक्त मानी जाती है। इसलिए शनि जयंती और बड़ मावस का पर्व 27 मईं दिन मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, लक्ष्मी नारायण, मुकेश ...