हल्द्वानी, मई 24 -- नैनीताल। नैनीताल के ठंडी सड़क स्थित शनि मंदिर में शनि जन्मोत्सव के अवसर पर 26 और 27 मई को कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंदिर के प्रबंधक हेम चंद्र जोशी ने बताया कि 26 मई सोमवार को प्रातः 9:00 बजे हनुमान जी का पूजन एवं अखण्ड हनुमान चालीसा का पाठ प्रारम्भ होगा। 27 मई मंगलवार को ब्रहम मूर्हत में शनिदेव जन्मोत्सव हवन के बाद सुन्दरकाण्ड और दोपहर 2 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...