नई दिल्ली, जुलाई 31 -- 13 जुलाई से शनिदेव मीन राशि में वक्री होकर चल रहे हैं। ज्योतिषशास्त्र में शनिदेव को विशेष स्थान प्राप्त है। शनिदेव 28 नवंबर 2025 तक वक्री रहेंगे, यानी करीब 138 दिनों तक शनि वक्री चाल चलेंगे। शनि के अशुभ प्रभावों से हर कोई भयभीत रहता है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार शनि के वक्री रहने तक कुछ राशियों को विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है। आइए जानते हैं, 28 नवंबर तक किन राशियों को रहना होगा सावधान- मेष राशि : मेष राशि के जातकों को अपने सेहत पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी। मन अस्थिर रह सकता है। किसी भी काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे। चोट-चपेट लग सकती है। इसलिए बहुत सावधानी से कोई काम करें। नए काम की शुरुआत बिल्कुल ना करें। धन हानि के संकेत हैं। घर में लड़ाई-झगड़े और गृह-क्लेश की स्थिति बनी रहेगी। कुंभ राशि : इस समय आपको सावधान...