नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- 28 नवंबर 2025 को शनि देव अपनी वक्री चाल छोड़कर मार्गी यानी सीधी चाल चलेंगे। इस बदलाव के साथ ही कर्म, न्याय और परिणाम के देवता शनि एक बार फिर अपनी पूरी शक्ति में सक्रिय होंगे। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनि के मार्गी होने से कई राशियों की रुकी किस्मत दोबारा चल पड़ती है, पुराने कामों में तेजी आती है और मेहनत का फल मिलने लगता है। इस परिवर्तन का असर हर राशि पर दिखेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह समय जीवन में स्थिरता, तरक्की और राहत लेकर आएगा। शनि के मार्गी होने पर कुछ राशि वालों का जीवन राजा के समान हो जाएगा। आइए जानते हैं, शनि की मार्गी होने से किन राशियों की होगी चांदी ही चांदी- कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए अब समय पलटने वाला है। लंबे वक्त से जो काम अटके हुए थे, अब वे तेजी से पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन ...