नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Transit Venus 2025 Venus Rashifal Shukra Gochar: शुक्र ग्रह को प्रेम, भौतिक सुख-सुविधाएन, सौंदर्य, ऐश्वर्य और आकर्षण से जोड़कर देखा जाता है। शुक्र का गोचर बेहद महवपूर्ण माना जाता है। शुक्र राशि परिवर्तन के साथ नक्षत्र परिवर्तन, अस्त, उदय, मार्गी और वक्री चाल में भी गोचर करते हैं। इस समय शुक्र स्वाती नक्षत्र में विराजमान हैं। जल्द ही शुक्र नक्षत्र परिवर्तन कर शनि के नक्षत्र में एंटर करने जा रहे हैं। पंचांग के अनुसार, 29 नवंबर को शुक्र अनुराधा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसके स्वामी शनि माने जाते हैं। शुक्र के इस नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों को फायदेमंद परिणाम मिल सकते हैं। आइए जानते हैं शुक्र के इस गोचर की लकी राशियों के बारे में-शनि के नक्षत्र में शुक्र का गोचर खोलेगा इन राशियों की किस्मत के बंद दरवाजे, 29 नवंबर से...