नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- शनि देव जितना बड़ा कर्मफलदाता नहीं और न्याय करने वाला नहीं है। ये हमारी लाइफ में देखते हैं, कि या हिसाब किताब सही चल रहा है या नहीं। नए साल 2026 में शनि मीन राशि में ही रहेंगे। इस समय शनि आपके लिए सजा लेकर नहीं आएंगे, बल्कि आपके लिए जवाबदेही तय करेंगे। आपको बता दें कि 2025 में मार्च में शनि मीन राशि में आए थे, जहां उत्तराभाद्रपद, रेवती नक्षत्र में रहे। नएसाल में शनि आपके लिए बहुत आगे बढ़ने के लिए विकल्प भी लाएंगे। साल 2026 में शनि की कुंभ, मीन और मेष राशि वालों पर ढैय्या रहेगी। ऐसे में साल 2026 में मीन राशि में रहकर शनि साढ़ेसाती वाली राशियों को कैसे प्रभावित करेंगे, ये आपको जानना चाहिए। इसके अलावा शनि के उच्च राशि और शनि के नीच राशि में होने का भी आपको पता होना चाहिए, तभी आप शनि की सही स्थिति को जान पाएंगे।शनि सा...