नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- Mercury Transit Sun Rashifal Venus: कुछ ही दिनों में शनि देव की राशि में 3 बड़े ग्रह युति करने जा रहे हैं। शनि की स्वामित्व राशि मकर में जल्द ही ग्रहों के राजा सूर्य, बुध और धन के दाता शुक्र अपने पैर जमाने जा रहे हैं। नए साल में जनवरी के महीने में शनि की राशि में सूर्य, शुक्र और बुध की युति बनने जा रही है। इन तीनों ग्रहों की युति मकर राशि में बनने से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा, जो बेहद शुभ साबित होगा। कुछ राशियों के लिए मकर राशि में बना त्रिग्रही योग किसी वरदान से कम नहीं माना जा रहा है। आइए जानते हैं शनि की मकर राशि में सूर्य, बुध और शुक्र का गोचर किन राशियों की किस्मत पलटने जा रहा है-शनि की राशि में शुक्र, सूर्य, बुध का गोचर, इन 3 राशियों को मिलेगा खूब प्रॉफिटधनु राशि शनि की मकर राशि में सूर्य, बुध और शुक्र का ...