नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- धनु राशि पर शनि की ढैय्या साल 2025 से शुरू हो गई है। साल 2026 धनु राशि वालों के मिलाजला रहेगा। लेकिन आपके लिए जरूरी है कि पूरे साल आप आगे बढ़ने के बारे में सोचें, इसके साथ आपको पूरी सावधानी भी बरतनी होगी। धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या है तो आपको शनि के बारे में भी जान लेना चाहिए। 2026 में शनि आपकी राशि में चौथे भाव में रहेंगे। यह पर्सनल लाइफ और घर के लिए चैलेजिंग हो सकता है। इस समय आपको अपने करीबी रिश्तों जैसे पत्नी, पति, मां, पिता आदि को लेकर सावधान रहें, इनसे दूर ना जाएं। प्रोफेशनल लाइफ आपकी अच्छी रहेगी। शनि की ढैय्या ढ़ाई साल के लिए होती है। शनि की ढैय्या के दौरान शनि आपकी राशि में गोचर करते हुए चौथी या आठवीं राशि पर स्थित होते हैं। इस राशि पर शनि की ढैय्या पूरा साल चलेगी और 2027 में जाकर खत्म होगी। धनु राशि व...