नई दिल्ली, जनवरी 5 -- Saturn Transit Shani Ka Gochar 2026: शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं और न्याय देवता के रूप में जाने जाते हैं। शनि का गोचर सभी 12 राशियों पर अपना प्रभाव डालता है। इस समय शनि मीन राशि में विराजमान हैं। साल 2026 में शनि अन्य किसी राशि में गोचर नहीं करेंगे। इसका अर्थ है कि वे मीन राशि में ही रहेंगे। शनि इस साल उदय अवस्था में रहकर भी गोचर करेंगे। शनि इस समय उदय अवस्था में गोचर कर रहे हैं। मार्च के महीने में शनि अस्त होंगे। फिर अप्रैल के महीने से साल के अंत तक शनि उदय अवस्था में ही गोचर करेंगे। शनि के उदय रहने से कुछ राशि के जातकों को लाभकारी बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं शनि के उदय होने से किन राशियों के लिए समय पॉजिटिव माना जा रहा है-शनि की चाल से बदलेगा भाग्य, इन 3 राशियों के जीवन में आएगी खुशियों की बह...