नई दिल्ली, जुलाई 19 -- Rashifal Shani Transit of Saturn, शनि की उलटी चाल का धमाल: शनि का राशि परिवर्तन हर साल नहीं होता लेकिन हां चाल में बदलाव जरूर होता। शनि देव इस साल लगभग 138 दिनों तक वक्री चाल में गोचर करेंगे। कर्मफलदाता शनि इस समय मीन राशि में विराजमान हैं और वक्री चाल में गोचर कर रहे हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, शनि देव ने 13 जुलाई से उलटी चाल में गोचर करना शुरू कर दिया है। इस साल शनि देव 28 नवंबर 2025 के दिन सुबह के समय 09:20 ए एम तक उलटी चाल में शनि गोचर करने वाले हैं। शनि की वक्री चाल का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। आइये जानते हैं शनि की वक्री चाल किन राशियों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है -28 नवंबर तक इन राशियों का समय शानदार मिथुन राशि: मिथुन राशि के लिए शनि का वक्री चाल में गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है। जीवन में चल रही पर...