नई दिल्ली, अगस्त 2 -- Transit of Saturn Rashifal Shani Margi: इस साल कई बड़े ग्रहों का गोचर व चाल में बदलाव होना अभी बाकि है। ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि देव नवंबर के महीने में अपनी चाल बदलने वाले हैं, जिसके पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। इस समय कर्मफलदाता शनि देव मीन राशि में विराजमान हैं और वक्री चाल में गोचर कर रहे हैं। कुछ महीनों में शनि देव वक्री से मार्गी हो जाएंगे। शनि की मार्गी चाल बेहद खास मानी जाती है। पंचांग के अनुसार, 138 दिनों तक वक्री रहने के बाद शनि नवंबर के महीने में मार्गी होंगे। शनि की ये बदली हुई चाल कुछ राशियों के लिए बेहद लकी साबित होने वाली है। आइए जानते हैं किन राशियों को शनि के इस गोचर से लाभ मिलने वाला है-शनि का ये गोचर करेगा कमाल, इन 3 राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां मिथुन राशि: मिथु...