नई दिल्ली, फरवरी 7 -- सूर्य आने वाली 12 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। सूर्य के कुंभ राशि में जाने से पिता और पुत्र यानी सूर्य और शनि एक साथ हो जाएंगे। सूर्य और शनि के एक साथ हो जाने से कई राशियों के भाग्य में परिवर्तन होगा। आपको बता दें कि सूर्य अभी शनि की ही मकर राशि में है और अब 12 फरवरी को शनि की ही कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के कुंभ राशि में प्रवेश से इस राशि में मौजूद शनि भी सूर्य के साथ आ जाएंगे। आइए जानते हैं कि कुंभ संक्रांति से किन राशियों की लाइफ में अच्छे परिवर्तन होगें। किन राशियों का भाग्य बलवान होगा। मेष राशि के लोगों पर शनि और सूर्य की खास कृपा हेगी। सूर्य का कुंभ राशि में जाना इस राशि के लोगों को लाभ देगा। सूर्य की कुंभ संक्रांति से इन लोगों को काम बनने लगेंगे। अगर पिता से संबंध सही नहीं चल रहे हैं, तो उन...