नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Shani Guru Yuti: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि कर्मफल दाता हैं। इस समय शनि वक्री अवस्था में चल रहे हैं, गुरु को धन का कारक माना गया है, वो मिथुन राशि में चल रहे हैं। 31 जुलाई यानी आज इन दोनों ग्रह एक दूसरे से 100 डिग्री की दूरी पर हैं। इन दोनों ग्रहों के योग के कारण कई राशियों के लकी योग बन रहे हैं। इससे 3 राशियों को लाभ होगा। आइए जानें गुरु और शनि की यह युति किन राशियों की लाइफ में लाएगी अच्छे पल । यहां पढ़ें उन तीन राशियों के बारे में वृषभ राशि वालों को शनि और गुरु की युति से लाभ मिलेगा। इस राशि के लोगों की जो डील अटकी हुईं थी वो जल्दी से पूरी होंगी। इसके अलावा इस राशि के लोगों के लिए अच्छा समय है। आपको नौकरी में भी लाभ मिलने के योग और नौकरी में आपका कद भी बड़ा किया जाएगा। यह भी पढ़ें- मंगल और शनि हुए एक दूसरे के ...