काशीपुर, जनवरी 24 -- दिनेशपुर। शनिवार के साप्ताहिक हाट बाजार में एक 13 साल के बच्चे को एक व्यक्ति के जेब से मोबाइल फोन चुराते लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चे को उनके हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर नौ निवासी तापस मंडल शनिवार की शाम को अपनी मां के साथ साप्ताहिक हाट बाजार में खरीदारी करने आया था। वह दुर्गा मंदिर परिसर स्थित सब्जी बाजार में खरीदारी कर रहा था। इस बीच एक 13 साल के बच्चे ने उसके जेब से मोबाइल फोन चुरा लिया। आसपास के लोगों की नजर बच्चे पर पड़ गई तो उसे पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिस पर लोगों ने बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...