एटा, जुलाई 18 -- श्रावण मास में एटा-टूंडला मार्ग पर सबसे अधिक कांवड़ यात्राएं होने के कारण जिला प्रशासन ने तीन दिन यानी शनिवार से सोमवार तक इस मार्ग पर बड़े और भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। इसके चलते एटा-आगरा मार्ग पर चलने वाली एटा डिपो की सभी बसों को कुरावली, घिरोर, शिकोहाबाद होते हुए एटा-आगरा के बीच अप-डाउन करना पड़ रहा है, जिससे एटा-आगरा मार्ग की दूरी लगभग दोगुनी हो गई है और यात्रा में लगने वाला समय भी दोगुना हो गया है। साथ ही किराया भी दोगुना देना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांवड़ यात्रा के चलते एटा-टूंडला मार्ग पर शनिवार से सोमवार तक सभी प्रकार के बड़े और भारी वाहनों का प्रबंध किया गया है। जिसके चलते एटा-आगरा के बीच चलने वाली एटा डिपो की सभी बसों को पहले एटा से कुरावली जाना पड़ रहा है, व...