बलरामपुर, मई 23 -- बलरामपुर। मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कराए गए कार्यों के सोशल आडिट का कार्य 24 मई से शुरू हो रहा है। प्रथम चरण में गैसड़ी व बलरामपुर विकास खण्ड में सोशल आडिट का कार्य शुरू हो रहा है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सोशल आडिट के लिए कलेण्डर जारी किया है। सोशल आडिट से पूर्व शुक्रवार को विकास भवन में सभी ब्लॉकों में तैनात ब्लॉक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर (बीएसएसी) व ब्लाक संसाधन व्यक्तियों (बीआरपी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद सोशल आडिट का कार्य सम्पादित करने वाले बीएसएसी व बीआरपी को आडिट के सम्बंध में जानकारी दी गई। जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर सचिन मदान ने जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार सोनी के निर्देशों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कराए गए कार्यों का आडिट नियमानुस...