लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- शहर में सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे बिजली पोल हटाने का काम होगा। इसके चलते शहर में चार सितंबर से 12 सितंबर तक रोस्टर से कटौती होगी। बिजली महकमा सुबह दस बजे से एक बजे तक कटौती रख काम करेगा। ईई शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार चार सितंबर को शहर के खीरी रोड फीडर पर लाइन शिफ्टिंग का काम होगा।इसके चलते सुबह दस बजे से एक बजे तक कटौती रहेगी। इससे राजापुर,राजाजीपुरम,लाहौरीनगर,मिश्रापुरम,रामनरेशपुरम का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। इसके बाद छह सितंबर, आठ सितंबर, दस और 12 सितंबर को इन्ही क्षेत्रों में कटौती रहेगी। इस दौरान लोग अपना जरूरी काम समय रहते कर ले। बिजली महकमा पोल और बिजली लाइन शिफ्टिंग को तीन बार कटौती रख काम कर चुका है। इसके बाद भी अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है। एक बार फिर बिजली महकमा कटौती रख काम पूरा करेगा।

हिंद...