रांची, जनवरी 23 -- केन्द्रीय श्रमायुक्त के समक्ष IBA, वित्त मंत्रालय व UFBU के बीच 22 और 23 जनवरी की मैराथन वार्ता बेनतीजा रही। 5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग पर कोई सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद अब देशभर के सार्वजनिक, क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंकों में काम करने वाले करीब आठ लाख बैंक अधिकारी और कर्मचारी 27 जनवरी को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल पर रहेंगे। इसमें झारखंड के 50 हजार से अधिक कर्मचारी व अधिकारी भी शामिल होंगे। वहीं, इस हड़ताल के कारण 3000 से अधिक बैंक शाखाएं चार दिन बंद रहेंगे। बता दें कि यह आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने किया है, जो बैंकिंग क्षेत्र की नौ प्रमुख यूनियनों का संयुक्त मंच है। इसकी जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन और यूएफबीयू क...