नई दिल्ली, जनवरी 4 -- रणवीर सिंह की धुरंधर पिछले 31 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। शुक्रवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी से गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन फिर शनिवार और आज यानी रविवार को भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। रणवीर सिंह की धुरंधर ने भारत में नेट कलेक्शन 750 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। धुरंधर की 31वें दिन की कमाई 12.75 करोड़ है।31 दिन में फिल्म धुरंधर ने की कितनी कमाई? sacnilk.com की मानें तो धुरंधर ने शनिवार से ज्यादा कमाई रविवार को की। इस तरह 31वें दिन का कलेक्शन मिलाकर भारत में फिल्म का कलेक्शन 772.25 करोड़ (नेट कलेक्शन) की कमाई कर ली है।फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धुरंधर के 30 दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1186.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के 31वें दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का डेटा अभी सा...