रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- नानकमत्ता। किसानों, कच्चा आढ़तियों, राइस मिल एसोसिएशन व प्रशासन की संयुक्त बैठक शनिवार से कच्चे आढ़तियों की खरीद का निर्णय लिया। शुक्रवार को मंडी में आयोजित बैठक में एसएमओ जगदीश कॉलोनी ने कहा कि धान खरीद की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज शाम तक कच्चे आढ़तियों को कोड आवंटित होने की सूचना है। वारदाना भी शनिवार की सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है। सरकारी कांटों में भी धान खरीद शुरू हो जाएगी। यहां राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गोयल, शुभम अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रविंद्र यादव, गोपाल जोशी, मदन गोयल, आशु कटवाल, मलूक सिंह खिण्डा, बैशाका मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...