जमशेदपुर, मई 18 -- जमशेदपुर। शुक्रवार को बारिश की संभावना तो नहीं बनी, लेकिन शनिवार शाम को बारिश जैसा माहौल बना और रात में बूंदा-बांदी भी शुरू हुई। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में 17 और 18 मई को बारिश का अनुमान था, हालांकि यह हर जिले में नहीं हुई। जिन जिलों में 18 मई को बारिश होगी, वहां मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है। वैज्ञानिकों का मानना है कि बारिश के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से आराम मिलेगा। हालांकि, इसके बाद तापमान फिर धीरे-धीरे बढ़ सकता है। शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 26.2 डिग्री दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...