मधुबनी, जनवरी 19 -- मधुबनी। पटना से जयनगर जानेवाली 94803 नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन प्रत्येक शनिवार को नहीं होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं जयनगर से पटना के लिए 94804 नमो भारत रैपिड रेल रविवार को नहीं खुलती है। इससे भी जयनगर रेलखंड के यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बिहार विधान सभा चुनव से पूर्व पटना एवं जयनगर के बीच नमो भारत रैपिड ट्रेन चालू की गई थी। इससे यात्रियों में खुशी थी। लोग परिवार के साथ इस ट्रेन से यात्रा करना पंसद करते हैं। लेकिन शनिवार को पटना से एवं रविवार को जयनगर से ये ट्रेन नहीं खुलती है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। कम्प्यूटर बेस्ड नमो भारत रैपिड रेल में यात्री सुविधा अच्छी होने के कारण पैसेंजर भी मिल रहा है। लेकिन शनिवार को जयनगर एवं पटना दोनों तरफ से इस ट्रेन के नहीं चलने से यात्र...