चाईबासा, सितम्बर 28 -- गुवा । लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर डटे सफाई कर्मियों ने शनिवार देर रात प्रबंधन और प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद अपना आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी। देर रात तक चली बैठक में सफाई कर्मियों के प्रतिनिधियों और प्रबंधन के बीच कई दौर की बातचीत हुई। अंततः दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई और आंदोलन खत्म करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रबंधन की ओर से सफाई कर्मियों की प्रमुख मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाने और शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इसी भरोसे के आधार पर सफाई कर्मी पुनः काम पर लौटने को तैयार हो गए। आंदोलन समाप्त होने से अस्पताल परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में फैली गंदगी की समस्या दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि आंदोलन के चलते पिछले कई दिनों से अस्पतालो...