शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- शाहजहांपुर की हवा लगातार बिगड़ती जा रही है। शनिवार को जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 228 दर्ज किया गया, जो 'अत्यंत खराब' श्रेणी में आता है। भले ही यह स्तर दिल्ली के 450-500 एक्यूआई से काफी कम है, लेकिन विशेषज्ञ इसे आने वाले खतरे की चेतावनी मान रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो शाहजहांपुर भी दिल्ली जैसी स्थिति की ओर बढ़ सकता है। शहर की हवा को सबसे ज्यादा जहरीला वाहन प्रदूषण बना रहा है, जिसकी हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत आंकी गई है। खुले में कचरा और बायोमास जलाने से लगभग 23 प्रतिशत प्रदूषण फैल रहा है। ठंड बढ़ने के साथ ही टायर और कूड़ा जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं, जो हवा में जहर घोल रही हैं। निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल लगभग 10 प्रतिशत प्रदूषण बढ़ा रही है, जबकि फैक्ट्रियों स...