बगहा, नवम्बर 29 -- बेतिया/मझौलिया। मझौलिया के सेनुवरिया वार्ड नं. तीन निवासी योगेन्द्र भगत के परिवार में शादी के गीत गाए जा रहे थे। योगेन्द्र भगत को चार बेटियां व तीन बेटे थे। चार बेटियों में तीन की शादी हो चुकी थी। छोटी बेटी अंतिमा की शादी शनिवार को होने वाली है। शुक्रवार को हनुमान अराधना व कथा मटकोर था। उनके तीन बेटे सबसे बड़े विनोद भगत, मंझले राहुल भगत तथा सबसे छोटे बेटे अमित कुमार भी मेहमानों की देख-भाल व अन्य तैयारियों में लगे हुए थे। उसी दौरान सबसे छोटा बेटा अमित अपने बहनोई का कपड़ा लाने के लिए बाइक से दोस्त के साथ बगहा के चखनी के लिए निकला। थोड़ी ही देर बाद सूचना मिली कि अमित का एक्सीडेंट हो गया है। उसे मझौलिया पीएचसी ले जाया गया है। घर में शादी के गीत बजने बंद हो गए। परिवार के लोग रोने लगे और आनन-फानन में मझौलिया पीएचसी पहुंचे। वहां ...