मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। शनिवार को मुंगेर में सुबह से ही तेज धूप, गर्मी एवं उमस का दौर जारी रहा। तेज धूप के साथ हुई सुबह के बाद दिनभर तेज धूप ने परेशान किया। हालांकि, दिनभर आसमान में हल्के बादलों के समूह तैरते रहे और कई बार धूप-छांव का खेल भी हुआ तथा हल्की पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी हवाएं भी चलती रही, लेकिन इसके बावजूद प्रचंड गर्मी और उमस ने लोगों को राहत नहीं दी। इसके कारण लोगों को परेशानी बढ़ गई। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र, मुंगेर ने हल्की बूंदाबांदी अथवा लगभग 1 मिमी वर्षा की संभावना जताई है। ऐसे में, इसका प्रभाव तापमान आज दिखाई पड़ सकता है। शनिवार को मुंगेर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, हवा की अधिकतम गति करीब 16 किलोमीटर प्रति घंटा रही। तापमान में क...