अयोध्या, दिसम्बर 19 -- अयोध्या, संवाददाता। विधायक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को सुबह दस बजे डाभासेमर स्टेडियम में राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा व राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल करेंगे। प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के पंजीकरण, मैदान की साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था और चिकित्सकीय सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। प्रतियोगिता के लिए 2000 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जिनका आनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। उन प्रतिभागियों के लिए स्टेडियम में ऑफ लाइन तत्काल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाना और युवाओं को खेल के माध्यम से अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ...