बदायूं, मार्च 16 -- जिले में शुक्रवार को होली का पर्व सकुशल संपन्न होने के बाद शनिवार को लोग इसकी खुमारी में डूबे रहे। जिसका परिणाम रहा सरकारी कार्यालयों से लेकर सड़कों तक सन्नाटा पसरा रहा। इक्का दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आए। सड़कें खाली-खाली नजर आईं और लोग बहुत कम संख्या में घरों से निकले हैं। शुक्रवार को होली की हुड़दंग में शामिल लोगों का खुमार शनिवार को भी नहीं उतरा। शनिवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बहुत कम ही लोग सड़कों पर आवागमन करते नजर आए। जो बाजार और दुकान ग्राहकों से गुलजार नजर आती थी शनिवार को उन दुकानों में भी सन्नाटा पसरा हुआ था। यही हाल सरकारी कार्यालयों का भी रहा। सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों की संख्या भी नजर नहीं आये। सरकारी दफ्तरों से लेकर बाजार तक एक-दुक्का लोग नजर आ रहे थे। सड़कों पर इसील...