काशीपुर, जून 21 -- बाजपुर, संवाददाता। चार माह से वेतन नहीं मिलने और वेतन में कटौती की आशंका से नाराज चल रहे बाजपुर चीनी मिल श्रमिकों ने शनिवार को भी मिल गेट पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार मिल कर्मियों के वेतन को कम करने का काम करेगी तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे। श्रमिक गेंदराज ने कहा कि श्रमिकों को आशंका है कि पूरे प्रदेश की चीनी मिलों के कर्मचारियों का वेतन भी कम कर दिया जाएगा। जिसको लेकर कर्मचारियों में खासा आक्रोश है। कहा कि कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में श्रमिकों के परिवारों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई। उन्होंने कहा कि अगर बाजपुर मिल के कर्मचारियों की वेतन कटौती की गई तो फिर कर्मचारी आंदोलन करेंगे। मौके पर श्याम कार्तिक, वासवानंद जोशी, अमित शर्मा, राजकुमार, शानू, सुनील कुमार, करण सिंह, रब्बान अली...