हजारीबाग, फरवरी 24 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कुंभ यात्रा में गए कटकमसांडी के कंडसार और आसपास के आठ लोगों की मौत ने हर किसी को जहां एक ओर गमगीन कर रखा है वहीं बंशी यादव के लिए यह विपत्ति का पहाड़ बन गया है। इस हादसे में उन्होंने अपने बेटे पोते और पत्नी को खो दिया है। शनिवार को छोटे पुत्र रंजीत यादव और पोता अनुराग यादव को मुखाग्नि देकर बंशी यादव रविवार को वाराणसी में पत्नी धनुवा देवी की भी मुखाग्नि दी । इस मौके पर बंशी यादव के बड़े पुत्र राजू यादव और मझिले पुत्र पपुल यादव ,राजू यादव की पत्नी सहित 15 से 20 लोग शामिल थे । 23 फरवरी को बनारस में दोपहर एक बजे अंतिम संस्कार किया गया । बताया जाता है कि शनिवार को कंडसार गांव में बंशी यादव पुत्र और पोते की अंतिम संस्कार करने के दौरान घायल पत्नी धनुवा देवी की मौत की खबर आ गई थी । जिसके बाद सभी लोग उसी ...