बांका, अगस्त 8 -- बांका, एक संवाददाता। शनिवार को श्रावण मास के पूर्णिमा होने से सम्पूर्ण देश सहित जिलेवासी रक्षाबंधन का पर्व मानाने जा रहे हैं। रक्षाबंधन के करीब आने से रखियों का बाजार पूरी तरह से गर्म हो चुका है। जिलेभर के तमाम बाज़ार में रखियों की बड़ी खेप देखने को मिल रही है। जिसमें स्टोन वर्क की रखियों का बाजार में इस वर्ष बोलबाला है। हालांकि स्टोन वर्क के अलावा बच्चों के लिए कार्टून राखी के दर्जनों विकल्प भी बाजार में मौजूद हैं। आधुनिकता के दौर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी रखियों का वृहत पैमाने पर खरीददारी दर्ज हुआ है। ऑनलाइन राखी की खरीददारी ख़ास कर वो बहने अधिक कर रही हैं जिनके भैया राजा नौकरी करने अपने घर से दूर रह रहे हैं। यहाँ पर पार्सल बिना किसी क्षति के सही जगह तक पहुँचने वजह से खरीददारों को काफी सहूलियत हो जाता है। समाज के किसी भ...