नई दिल्ली, अगस्त 8 -- हिंदु धर्म में शनिवार के दिन का खास महत्व है। ये दिन शनि भगवान को समर्पित होता है। मान्यता है कि शनिवार को शनि देव की पूजा अगर विधि विधान से की जाए तो वो काफी प्रसन्न होतें हैं और जिनके ऊपर उनकी दयादृष्टि पड़ गई तो समझो लॉटरी ही लग गई। ठीक इसी दिन को भगवान हनुमान के लिए भी जाना जाता है। बात की जाए शनि भगवान की तो शनिवार को उनके लिए सरसों का तेल और काला तिल चढ़ाया जाता है। अगर लगातार हर शनिवार को ऐसा किया जाए तो शनि की कृपा पूरी जिंदगी बनी रहती है। वहीं शनिवार के दिन अगर आप अपने नहाने के पानी में थोड़ा सरसों का तेल और काला तिल मिला लेंगे तो जिंदगी से कई दिक्कतें अपने आप साफ हो जाएंगी।सरसों का तेल और काले तिल से लाभ मान्यता है कि शनिवार को अगर आप नहाने के पानी में थोड़ा सा सरसों का तेल डाल देंगे तो आपकी कुंडली में स्थि...