रुडकी, दिसम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर की अध्यक्षता में बुधवार को तेलपुरा गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 13 दिसंबर को प्रस्तावित सीएम आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान के फार्म हाउस पर आयोजित बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की समस्याओं के सामाधान को लेकर पिछले करीब दो माह से मुख्ममंत्री से मिलने का समय मांगा जा रहा है। लेकिन तमाम उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी मांग पुरी नहीं हो सकी। इसके बाद यूनियन में आगामी 13 दिसंबर को सीएम आवास घेराव का निर्णय लिया है। जिसमें किसानों की 24 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सीएम को सौंपा जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, चंदन त्यागी...