आगरा, जून 21 -- जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को भी यातायात पुलिस की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सड़क पर चलते समय यातायात नियमों की अनदेखी करने पर एक वाहन सीज किया गया, जबकि 162 वाहनों के चालान किए हैं। शनिवार को प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन प्रयोग न करने, ड्रिंक एंड ड्राइव, सीट बेल्ट प्रयोग न करने, गलत दिशा में वाहन चलाने के संबंध में किसरौली अड्डा, बिलराम गेट चौराहा, राजकोल्ड तिराहा आदि स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 30, हन चलाते समय ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर छह, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण न करने पर 89, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 37 वाहनों के चालान किए गए हैं। शनिवार की कार्रवा...