चाईबासा, नवम्बर 15 -- चाईबासा। शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में एक भी युनिट ब्लड स्टोक में नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।सदर अस्पताल में इलाजरात मरीजों को रक्त की ज़रूरत पड़ने पर रक्त नहीं मिलने से जमशेदपुर दौड़ना पड रहा है। मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को ब्लड बैंक में एक युनिट भी ब्लड स्टोक में नहीं रहने से मरीजों के परिजनों को जमशेदपुर ब्लड लाने के लिए दौड़ना पड रहा है। शनिवार को सुबह से ही कइ मरीजों का खुन कि कमी रहने से चिकित्सकों द्वारा रक्त चढ़वाने को कहा गया है। लेकिन चाइबासा ब्लड बैंक में किसी प्रकार का ब्लड नहीं रहने से ब्लड नहीं मिल रहा है।जब कि लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि रक्तदान शिविर तो हमेंशा लगाया जा रहा है। लेकिन सभी रक्त जांच के लिए जमशेदपुर भेज दिया ज...