गांधीनगर, सितम्बर 19 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 20 सितंबर को गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह राज्य को हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वह यहां होने वाले 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और भावनगर में 34,200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। वे यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और लोथल स्थित नेशनल मेरीटाइम हेरिटेज (राष्ट्रीय समुद्री विरासत) परिसर का दौरा भी करेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी केंद्र और राज्य सरकार की 26,354 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे छारा पो...