नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- शनिवार, मंगलवार के दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत उत्तम होता है। इससे हनुमानजी की कृपा मिलती है। हनुमान चालीसा कितनी बार पढ़नी चाहिए, इसको लेकर भी हनुमान चालीसा में ही जवाब लिखा है। हनुमान चालीसा जो पढ़ता है वो किसी बंधन में नहीं रहता। वो बंदी नहीं रहता आजाद हो जाता है। इसके अलावा हनुमान जी किन लोगों का साथ देते हैं, इन सभी के बारे में जानकारी हनुमान चालीसा में ही मिलती है। इसलिए सच्चे मन से शनिवार और मंगलवार को तो जरूर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। यहां पढ़ें हनुमान चालीसा की ये चैपाई, जो आपको हनुमान जी का आशीर्वाद दिलाएंगी।जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बंदि महा सुख होई हनुमान चालीसा में एक दोहा है , जिससे पता चलता है कि हमें हनुमान चालीसा का पाठ कितनी बार करना चाहिए और इसके पाठ से क्या लाभ मिले...