नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- शनिवार के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना बहुत उत्तम होता है। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा में कई ऐसे दोहे हैं, जिन्हें अगर आप पढ़ लेंगे तो आपकी बड़ी सी बड़ी मुश्किल आसान हो जाएगी। यहां भी हनुमान जी को मुश्किल कम होने का रास्ता बताया गया है कि कैसे समुद्र बहुत छोटा, विष भी अमृत के समान हो जाता है। लेकिन इसके लिए हमें भगवान राम की शरण में जाना होगा। भगवान राम हनुमान जी के आराध्य है। इसलिए इनकी कृपा से सभी काम बन जाते हैं। अगर आप जीवन में संकट से परेशान हैं और उस संकट से मुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी का अगर आप नाम लेते हैं, तो आधे दुख दर्द और संकट अपने आप खत्म हो जाते हैं।प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयं राखि कोसलपुर राजा॥गरल सुधा रिपु करहिं ...