बांका, मई 18 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता शनिवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई, जिसके भीषण गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली, इधर मूंग की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल गए, और थोड़ी बारिश के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे रहे, हालांकि बारिश मात्र फुहार मात्र ही रही, लेकिन मौसम के करवट लेने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में गर्मी काफी तेज हो गयी थी। सूरज की तीखी धूप सुबह से ही परेशान कर रही थी। दोपहर तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जा रहा था। दोपहर में लोग घर से निकलना नहीं चाह रहे थे। लोगों को रातों में भी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही थी। ऐसे में शनिवार की शाम मौसम ने करवट ली और तेज हवा क...