गोंडा, अगस्त 12 -- मेहनौन, संवाददाता। इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर स्थिति शनिदेव मन्दिर के पास मंगलवार की दोपहर आज्ञाराम द्विवेदी के खेत के पास मड़हे में बड़ा अजगर दिखाई दिया। आज्ञाराम द्विवेदी ने बताया मवेशियों को चारा देने के लिए जैसे ही वह भुसैले के पास पहुंचे तो अजगर दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। देखते ही देखते आसपास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद राजेश ओझा ने इसकी सूचना वन विभाग डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने सतर्कता बरतने के साथ वन विभाग टीम पहुंचने का इंतजार किया कुछ समय बाद वनकर्मी विकास शुक्ला अपने तीन वाचर के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और वनविभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर बोरे में कैद किया। वन कर्मी विकास शुक्ला ने बताया यहां निकले विशाल अजगर की लंबाई 15 फ...