बागपत, अक्टूबर 4 -- किशनपुर बराल गांव में स्थित शनि देव मंदिर में शनिवार को वेद मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ और सामूहिक पूजन और भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आहुतियां दीं और ईष्ट देवों की पूजा कर अपने परिवार की सुख-शांति की कामना की। पंडित विनित शर्मा द्वारा विधिवत रूप से यज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में विराजमान देवताओं का पूजन किया और भण्डारे में प्रसाद वितरण किया गया। अनिल शर्मा, मनोज तोमर ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती है, लेकिन दस वर्षों से लगातार शनिदेव मंदिर के स्थापना दिवस पर विशेष यज्ञ और सामूहिक पूजन का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में विशेष धार्मिक उत्साह देखने को मिला और क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने अपनी मन्नत मांग...