देवघर, मई 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। वैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के पास शनि देव मंदिर देवघर में प्रत्येक साल की तरह इस साल भी शनिवार को श्री श्री 108 शनि देव महाराज का वार्षिक पूजनोत्सव कार्यक्रम विधि-विधान से किया गया l इस बात की जानकारी देते हुए शनिदेव मंदिर के प्रधान पुरोहित उत्तम ठाकुर ने कहा कि शनि देव महाराज की वार्षिक पूजा शनि मंदिर में वर्षों से चलती आ रही है। देवघर के शनि भक्तों के सहयोग से यह वार्षिक पूजा प्रत्येक वर्ष संपन्न कराई जाती है। इस वर्ष श्री श्री 108 शनि देव महाराज का वार्षिक पूजन के लिए मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया संवारा गया है। इसके साथ ही धूप से बचने के लिए मंदिर के आगे पंडाल का भी निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि शनि देव महाराज को तेल अभिषेक और लोहा का पात्र दान करने से श्रद्धालुओं को शनिदेव की कृपा मिल...