बोकारो, मार्च 9 -- चंदनकियारी। प्रखंड के भोजूडीह के श्री श्री शनिदेव मंदिर 10वां वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। काफी संख्या महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर के अगल बगल चारों ओर शनि महाराज की जयकारा लगाया गया। पुरुष एवं महिला साहित सभी ने भाग लिया हर तरफ महोत्सव में शनिदेव की गूंज रही है हर तरफ शनि देव की जयकारा लगाया पंडित जितेंद्र ओझा, दिनेश चंद्र ओझा,सुजय कुमार चटर्जी व पुरोहित ओमप्रकाश पाठक ने शनिदेव की पूजा अर्चना विधि विधान से संपन्न कराया। लगभग 1000 श्रद्धालुओं, भक्तों की उपस्थिति में पूजा पाठ संपन्न हुआ। मौके पर अजय कुमार शाह, अप्पू शाह, बरनाली कर्मकार, सुजय कुमार चटर्जी, के अलावे भोजूडीह के ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...