मथुरा, अप्रैल 13 -- मथुरा। थाना कोतवाली अंतर्गत आगरा रोड पर शनिदेव मंदिर के समीप अज्ञात का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति के बेहोशी की हालत में शनिदेव मंदिर आगरा रोड पर पड़ा था। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से उसे उपचार को जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। फायरिंग करने के आरोपी को नहीं पकड़ रही पुलिस मथुरा। थाना हाईवे पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर नामजद के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट कर फायरिंग करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। गांव ...